Correction in EPF error fill and submit form. ईपीएफ़ में किसी भी प्रकार के एरर हो सुधार का लिंक।


🔴 EPF/ UAN में किसी भी तरह का शिकायत के लिए इस लिंक पर क्लिक करके अपना डिटेल्स और शिकायत भर दे 1 सप्ताह के अंदर सुधार हो जाएगा।



कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने ऑनलाइन प्रक्रिया को आसान बनाया है। भविष्य निधि खाता खुद हस्तांतरित कर सकेंगे। छह चरणोंं में खाता ट्रांसफर करने की प्रकिया पूरी होगी। 10 दिन में आवेदन को पीडीएफ फाइल जमा होगी।
1. कर्मचारी भविष्य निधि के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर वहां सर्विसेज सेक्शन में दिए फॉर एम्पलाइज लिंक पर क्लिक करें इसमें यूनिफाइड मेंबर पोर्टल खुल जाएगा यहां यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यूएएन और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगिन करें।
2. इससे आपका प्रोफाइल पेज खुल जाएगा वहां ऑनलाइन सर्विस लिंक पर जाएं और वन मेंबर वन अकाउंट ट्रांसफर रिक्वेस्ट विकल्प पर क्लिक करें यहां वर्तमान नियुक्ति से जुड़ी निजी जानकारी और पीएफ अकाउंट को वेरीफाई करें।
3. इसके बाद आप गेट डीटेल्स के विकल्प पर क्लिक करें इससे आपकी पिछली नीति के पीएफ खाते का ब्यौरा खुल जाएगा अपने ऑनलाइन क्लेम फॉर्म को एक टेस्ट करने के लिए पिछले नियोक्ता और वर्तमान नियोक्ता में से चुनने का विकल्प मिलेगा आप इसे ऑथराइज सिग्नेचर ई होल्डिंग की उपलब्धता के आधार पर चुने।
4. दोनों में से किसी नियोक्ता को चुनकर मेंबर आईडी या यूएएन दें।
5. आखिर में गेट ओटीपी विकल्प पर क्लिक करें इससे खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा इसे दर्ज कर सबमिट करें।
6. इसके बाद ऑनलाइन जमा करने के 10 दिन के भीतर चुनी गई कंपनी या संस्था को पीडीएफ फॉर्मेट में पीएफ के ऑनलाइन ट्रांसफर आवेदन सेल्फ अटेस्टेड कॉपी जमा करने कंपनी का अप्रूवल मिलने के पीएफ खाते को वर्तमान कंपनी मैं पीएफ खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है।


एक इंक्रीमेंट काटने से शिक्षकों में निराशा मांगों की अनसुनी ऑनलाइन केलकुलेटर के लिए प्रपत्र जारी।