नियोजन इकाईयों में रद्द कर दी गयी काउंसलिंग प्रक्रिया अथवा विभिन्न कारणों से प्रारंभ नही हो सकी काउंसलिंग प्रक्रिया निम्नरूपेण निर्धारित किया गया है | 6ठा चरण शिक्षक नियोजन बेगूसराय।
(स्थापना शाखा)
बेगूसराय, दिनांक-10-01-2022
प्रखंड नियोजन इकाई बखरी, नावकोठी
पंचायत नियोजन इकाई सलहा सैदपुर बरारी-1,
सलहा सैदपुर बरारी-2, बड़ी बलिया दक्षिणी,
फुलवड़िया-01, शोकहरा-02, बारो उत्तरी,
नरहरिपुर, भीठ, बहुआरा, सलौना, रचियाही।
विषय- प्रारंभिक शिक्षक नियोजन वर्ष 2019-20 हेतु काउंसलिंग के संबंध में।
प्रसंग- अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग के ज्ञापांक-1384 दिनांक- 20.12.2021.
महाशय,
उपर्युक्त विषयक संबंध में अंकित करना है कि प्रथम चक्र एवं द्वितीय चक्र के काउंसलिंग एवं चयन की प्रक्रिया समाप्त होने के उपरांत जिन नियोजन इकाईयों में विभिन्न कारणों से काउंसलिंग की प्रक्रिया प्रारंभ नही हो सकी अथवा काउंसलिंग प्रक्रिया कतिपय कारणों से रद्द कर दी गयी है, उन नियोजन इकाईयों में काउंसलिंग एवं चयन की प्रक्रिया हेतु प्रासंगिक पत्र के माध्यम से काउंसलिंग तिथि एवं काउंसलिंग स्थल निम्नरूपेण निर्धारित किया गया है |
अतएव आपको निदेश दिया जाता है कि अबिलंब मेधासूची अनुमोदन हेतु अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय ताकि अनुमोदित करते हुये ससमय आपको वापस किया जा सके।
ज्ञापांक-. ..105. ..बेगूसराय, दिनांक- 10 -01-2022
प्रतिलिपि- प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शाम्हो-अकहा-कुरहा, बलिया, तेघड़ा,भगवानपुर ,बखरी,नावकोठी एवं बेगूसराय को सूचनार्थ प्रेषित करते हुये निदेश दिया जाता कि पत्र का तामिला अपने स्तर से कराना सुनिश्चित करते हुये व्यक्तिगत अभिरूचि लेकर ससमय आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाय।
प्रतिलिपि- प्रखंड विकास पदाधिकारी शाम्हो-अकहा-कुरहा,बलिया,तेघड़ा,भगवानपुर,बखरी एवं बेगूसराय को सूचनार्थ प्रेषित करते हुये अनुरोध है कि अपने स्तर से संबंधित पंचायत सचिव को निदेश देने का कष्ट किया जाय।
प्रतिलिपि- जिला पदाधिकारी बेगूसराय की सेवा में सूचनार्थ सादर समर्पित।
शिक्षक नियोजन शेड्यूल 2022 के अनुसार
नगर निकाय नियोजन इकाई में काउंसलिंग के लिए 17 जनवरी से 19 जनवरी
17 जनवरी को सामाजिक विज्ञान विषय में वर्ग 6 से 8 के लिए जिला मुख्यालयों में काउंसलिंग की जाएगी।
18 जनवरी को जिला मुख्यालय में गणित विज्ञान और भाषा विषय में वर्ग 6 से 8 के लिए काउंसलिंग की जाएगी।
19 जनवरी को जिला मुख्यालय में कक्षा एक से 5वीं के लिए काउंसलिंग की जाएगी।
प्रखंड नियोजन इकाई में 22 से 25 जनवरी तक काउंसलिंग की जाएगी।
22 जनवरी को सामाजिक विज्ञान विषय में वर्ग छह से आठ के लिए जिला मुख्यालय में होगी।
24 जनवरी को 6 से 8 वर्ग के लिए गणित विज्ञान और भाषा विषय के लिए काउंसलिंग की जाएगी।
25 जनवरी को जिला मुख्यालय में वर्ग 1 से 5 के लिए काउंसलिंग की जाएगी।
पंचायत नियोजन इकाई में एक साथ पूरे बिहार में 28 जनवरी को काउंसलिंग करायी जाएगी, जो प्रखंड मुख्यालय में वर्ग 1 से 5 के लिए होगी।
अधिसूचना के अनुसार तृतीय राउंड की काउंसलिंग जिन नियोजन इकाइयों में होगी, उन नियोजन इकाइयों को अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन संबंधित जिले के NIC के वेब पोर्टल पर काउंसलिंग की डेट से एक सप्ताह पहले अपडेट करना होगा। काउंसलिंग में किसी तरह की अनियमितता पायी गई तो जिला शिक्षा पदाधिकारी को 24 घंटे के अंदर डीएम को जानकारी देते हुए काउंसलिंग रद्द करने की अनुशंसा करनी होगी।