BSEB Matric Exam 2022 Time Table Inter Science and Arts Program Exam Schedule

 राज्य के सभी जिलों के निर्दिष्ट परीक्षा केन्द्रों पर वार्षिक माध्यमिक (मैट्रिक) परीक्षा 2022, दिनांक 17.02.2022 से 24.02.2022 तक एवं इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 दिनांक 01.02.2022 से 14.02.2022 तक आयोजित किये जायेंगे। 



परीक्षा सभी दिनों में दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1:45 से शाम 5 बजे तक दोनों मैट्रिक, इंटर की परीक्षा होगी।

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2022 (शेड्यूल) टाइम-टेबुल


 
Download BSEB Inter Exam Program PDF

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022 कार्यक्रम

दिनांक

विषय

17 फरवरी, 2022

गणित

18 फरवरी, 2022

विज्ञान

19 फरवरी, 2022

सामाजिक विज्ञान

21 फरवरी, 2022

अंग्रेजी

22 फरवरी, 2022

मुख्य भाषाएं - हिंदी, बंगाली, उर्दू, मैथिली

23 फरवरी, 2022

दूसरी भाषाएं - हिंदी, संस्कृत, अरबी, फ़ारसी, भोजपुरी

24 फरवरी, 2022

वैकल्पिक विषय (फारसी, संस्कृत, संगीत आदि)


बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना ने पत्रांक : BSEB(SS)/KEN/59/2022 के द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र प्रेषित करते हुए निर्देश निर्गत किए।

इंटरमीडिएट/माध्यमिक वार्षिक परीक्षा, 2022 के संचालन के दरम्यान सभी परीक्षा केन्द्रों पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सुदृढ़ व्यवस्थामूलक कार्रवाई करने के संबंध में समिति के द्वारा पूर्व में निम्न पत्रांक विभिन्न तिथियों में प्रेषित किया गया है-

(i) BSEB(SS)/KEN/1015/2021, दिनांक 25.09.2021, 

(ii)समिति का पत्रांक-केन्द्रीय (मा०)-480/2021-के0 939, दिनांक 25.09.2021 

(iii) BSEB(SS)/KEN/04/2022, दिनांक 01.01.2022, 

(iv) केन्द्रीय (मा0)-02/2022-के0 03, दिनांक 03.01.2022, 

(v) इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2022 के आयोजन के निमित्त केन्द्राधीक्षकों के लिए निर्गत मार्गदर्शिका, 2022 एवं, 

(vi) वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2022 के आयोजन के निमित्त परीक्षा संचालन निर्देशिका ज्ञापांक-केन्द्रीय (मा०)-923/2022-के0 24, दिनांक 11.01.2022 


समिति द्वारा निर्गत पत्र/निदेश मार्गदर्शिका में कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए सभी ऐहतियाती कार्रवाई करने का निदेश निर्गत है। इस क्रम में पुनः अनुरोध है कि इन दोनों परीक्षाओं के परिचालन के दरम्यान कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए उपर्युक्त निदेश का कठोरतापवूक अनुपालन कराते हुए निम्नांकित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया : 


इसे भी पढ़ें- 🧮 सरकारी या संविदा कर्मी के वेतन को नहीं रोक सकते कोई पदाधिकारी। 



(i) दोनों परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा के समय उदाहरणार्थ निम्नांकित डायग्राम के अनुसार बेंच लगाते हुए बैठने की व्यवस्था यथासंभव (स्थान की उपलब्धता के अनुसार) की जाएगी:



- इसी डायग्राम के अनुसार आवासन की व्यवस्था करते हुए सभी परीक्षार्थियों को बैठाकर परीक्षा ली जाएगी। 


पांच बेंच पर 8 छात्र

पहला पर 2

दूसरे पर 1

तीसरे पर 2

चौथे पर 1

पांचवें पर 2


प्रश्न एवं उत्तरपुस्तिका का वितरण पंक्तिबद्ध |/|/| किया जाना है। सबसे पहले किनारे वाले को आगे से पीछे फिर बीच वालों को आगे से उसके बाद किनारे वालों को आगे से पीछे।


पूर्व में परीक्षा N या U सीट प्लान के तहत आयोजित किया जाता रहा है। लेकिन कोविड के कारण इस बार ऊपर चित्र के अनुसार बैठकर परीक्षा देंगे छात्र।


(ii) यदि उपर्युक्त व्यवस्था के संधारण के क्रम में परीक्षा कक्ष में आवासन के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध नहीं होता है, तो वैसी स्थिति में परीक्षा केन्द्र के बरामदों पर कंडिका-4 (i) में निर्दिष्ट डायग्राम के अनुसार व्यवस्था करते हुए परीक्षा लेने की व्यवस्था की जाएगी। इस व्यवस्था के बावजूद यदि स्थान की कमी होती है, तो विद्यालय परिसर में पंडाल/टेंट लगाकर वर्णित डायग्राम के अनुसार आवासन की व्यवस्था करते हुए परीक्षा ली जाएगी। 


(iii) सभी परीक्षा केन्द्रों पर आवासित परीक्षार्थियों की संख्या का 05 प्रतिशत मास्क सुरक्षित रखने की व्यवस्था की जाय ताकि वैसे परीक्षार्थी जो मास्क पहनकर उपस्थित नहीं हुए हों, को मास्क उपलब्ध कराये जा सके। 

(iv) उपर्युक्त वर्णित व्यवस्था पर किये जाने वाले अतिरिक्त व्यय की प्रतिपूर्ति संबंधित केन्द्राधीक्षक की अधियाचना एवं विपत्र, जो जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा सत्यापित होगा, के आधार पर समिति द्वारा की जाएगी। 

(v) इन दोनों परीक्षाओं के संचालन के क्रम में यदि किसी परीक्षार्थी का तापमान सामान्य से अधिक पाया जाता है, अथवा, परीक्षार्थी को गंभीर खाँसी/जुकाम है, तो वैसी स्थिति में उस परीक्षार्थी के लिए परीक्षा देने हेतु पृथक व्यवस्था की जाएगी। 

(vi) दोनों परीक्षाओं में कर्त्तव्य पर उपस्थित शिक्षक/शिक्षकेत्तर र्मचारी के लिए भी उपर्युक्त निदेश का पालन किया जाना अपेक्षित होगा तथा इस क्रम में वैसे शिक्षक/शिक्षकेत्तर कर्मचारी से कार्य नहीं लिया जाएगा। 


  • इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुदृढ़ ऐहतियाती कार्रवाई करने के उद्देश्य से निर्गत प्रासंगिक पत्र एवं निर्देशिका/ मार्गदर्शिका उपलब्ध कराया गया है। 


  • प्रांसगिक पत्र एवं मार्गदर्शिकाओं में इंटरमीडिएट/ मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के परिचालन के दौरान कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए स्पष्ट रूप से दिये गए निदेश का विवरण निम्नवत् है : 

(i) परीक्षा केन्द्रों की आवासन क्षमता के निर्धारण के क्रम में प्रत्येक बेंच पर अधिकतम दो परीक्षार्थियों को आपसी सामाजिक दूरी के अनुसार बैठाकर परीक्षा संपन्न करायी जाय। 

(ii) परीक्षा केन्द्र एवं परीक्षा कक्षों में परीक्षार्थियों एवं कर्त्तव्य पर नामित कर्मियों को पर्याप्त दूरी के साथ पंक्तिबद्ध कराकर प्रवेश कराते हुए यह सुनिश्चित किया जाय कि सभी परीक्षार्थी/ नामित कर्मियों ने निश्चित रूप से मास्क धारण किया हुआ है। 

(iii) प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पूर्व से बने/अधिष्ठापित वॉश रूम में हाथ धोने के लिए पानी एवं Hand wash/साबुन की व्यवस्था केसाथ-साथ सैनिटाईजर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाय। 

(iv) परीक्षा केन्द्र पर प्रत्येक दिन प्रत्येक पाली की परीक्षा प्रारंभ होने से पहले परीक्षा कक्षों को सैनिटाईज किया जाय। 

(v) परीक्षा में संलग्न पदाधिकारी शिक्षकेत्तर/गैर शिक्षकेत्तर कर्मी समय-समय पर अपने हाथों को सैनिटाईज करते रहेंगे तथा यत्र-तत्र थकने एवं गंदगी फैलाने वाले पर सख्ती से रोक लगायी जाय। 

(vi) यह भी निदेशित किया जाय कि खाँसते या छींकने के समय मुँह पर रूमाल रख लिया जाय। 

  • तद्नुसार इंटरमीडिएट/माध्यमिक वार्षिक परीक्षा, 2022 के निर्बाध संचालन हेतु कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए वर्णित कंडिकावार व्यवस्था सुनिश्चित करने के निमित्त अधीनस्थ सभी केन्द्राधीक्षक को अपने स्तर से अनुपालन के लिए संसूचित करना सुनिश्चित करेंगे। 

वर्णित परिदृश्य में अनुरोध है कि कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए सभी हतियाती कार्रवाई निर्दिष्ट सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुनिश्चित की जाय तथा कोविड-19 के SOP (Standard Operating Procedure) तथा कोविड अनुकूल व्यवहार का कठोरतापूर्वक अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाय। 

niyojit.blogspot.com

New   Head/Co-Examiner Matric and Inter Evaluation 2022  Provisional Joining Letter  Download