Education Dept released Rs. 91736 Lakh for 513 Newly Upgraded Sr Secondary School for each school Rs. 237.29 Lakh Sanctioned

 

Govt Sanctioned Rs. 237.29 Lakh for each 513 Newly Upgraded Sr Secondary School  in Panchyat.

बिहार सरकार शिक्षा विभाग ने राज्यपाल के आदेश से सरकार के उप सचिव अरशद फिरोज ने महालेखाकार लेखा एवं हकदारी बिहार पटना को 513 उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों के आधारभूत संरचना निर्माण हेतु प्रति विद्यालय 2 करोड़ 37.29 लाख की दर से कुल 9Rs अरब 17 करोड़ 29 लाख 17000 रुपये की स्वीकृति एवं विमुक्ति के संबंध में आदेश स्वीकृत किया है।


 इसके तहत राज्य सरकार द्वारा सभी पंचायतों को एक- एक उच्च माध्यमिक विद्यालय से आच्छादित करने का निर्णय विभागीय संकल्प संख्या 1021 दिनांक 5 जुलाई 2013 के द्वारा लिया गया। सभी पंचायतों में एक-एक उच्च माध्यमिक विद्यालय की स्थापना उपरांत संबंधित क्षेत्र के छात्र /छात्राओं को माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा होगी। जिससे उस पर क्षेत्र के अनुसूचित जातियों के छात्र-छात्राएं विशेष रूप से लाभान्वित होंगे। वित्तीय वर्ष 2015-16 में माध्यमिक विद्यालय से विहीन पंचायतों में विभागीय आदेश ज्ञापांक 1648 दिनांक 27 अगस्त 2015 द्वारा 606 उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों की स्थापना की गई। इसके विरुद्ध 93 उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों, जो एमएसडीपी प्रखंड अंतर्गत है, का भवन निर्माण अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के माध्यम से कराया जा रहा है। शेष 513 उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों के आधारभूत संरचना का निर्माण प्रक्रियाधीन है।


बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड पटना द्वारा राज्य अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आधारभूत संरचना विकसित करने के क्रम में प्लस टू उच्च स्तरीय विद्यालय के भवन निर्माण हेतु 237.29 लाख का मॉडल प्राक्कलन उपलब्ध कराया गया है प्राक्कलन में भवन निर्माण में प्रति वर्ग फीट के निर्माण का लागत 1841.32 रूपया है। साथ ही भवन निर्माण चारदीवारी एवं उपस्कर सहित के निर्माण का लागत प्रति वर्ग फीट 2409.04 रुपया है।

Download PDF Letter Link

513 उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय की स्थापना के क्रम में आधारभूत संरचना विकसित करने हेतु 

वर्ग कक्षा-8

विज्ञान प्रयोगशाला- 3 

प्रधानाध्यापक कक्ष- 1 

बालिका कॉमन रूम-1 

कंप्यूटर कक्ष-1 

शिक्षक प्रकोष्ट-1 

छात्राओं हेतु अलग शौचालय, पेयजल आदि का निर्माण प्रस्तावित है साथ में प्रति विद्यालय चारदीवारी, उपस्कर एवं श्यामपट्ट का व्यय भी उक्त प्राक्कलित राशि में सम्मिलित है।

Download PDF Letter Link

────────────━❥ 

New   Head/Co-Examiner Matric and Inter Evaluation 2022  Provisional Joining Letter  Download

🧮 सरकारी या संविदा कर्मी के वेतन को नहीं रोक सकते कोई पदाधिकारी। 

🧮 वेतन विसंगति दूर करने के लिए यदि किसी वरीय कर्मी का वेतन कनीय से कम है तो वरीय कर्मी का वेतन कनीय तक बढ़ाए जाने का प्रावधान संबंधी पत्र संग्रह। 

    🛸 सरकार के विशेष सचिव के पत्रांक 6573, दिनांक 24/07/2015 वरीय कर्मी के वेतन उत्क्रमित करने संबंधी।  

    🛸 वित्त विभाग के संकल्प संख्या 630 दिनांक 21 जनवरी 2010 बिहार गज़ट।

    🛸  वित्त विभाग के पत्रांक 7780 दिनांक 30 जुलाई 2013.

    🛸  संकल्प शुद्धि पत्र 10889 दिनांक 01/12/2011 वित्त विभाग।

    🛸 संकल्प 11989 दिनांक 30/12/2011 वित्त विभाग।

Click Here for PDF Letter 

 ────────────━❥ 

नियोजित प्राथमिक, माध्यमिक, उच्य माध्यमिक एवं पुस्तकालयध्यक्ष वेतनमान 5200_20200, 6ठा, 7वां वेतन, 15% वृद्धि पे मैट्रिक्स PDF पत्र संग्रह-

☑️ नियोजित वेतनमान 5200 पत्र 1530 दिनांक- 11/08/2015, पत्र 1811, शुद्धिपत्र 1900

☑️ 6th पे स्ट्रक्चर पत्र 1632, 21/06/2017

☑️ 6th पे स्ट्रक्चर रिवाइज्ड पत्र 2153 दिनांक- 05/09/2017

☑️ 6th पे स्ट्रक्चर पत्र 1632, 21/06/2017 के सुधार ग्रेडपे पत्र 1900 दिनांक- 04/10/2019

☑️ इंडेक्स 3 बाध्यता पत्र 754, 07/04/2020

☑️ 15 प्रतिशत वृद्धि पे-मैट्रिक्स पत्र 1811 दिनांक- 12/11/2021

☑️ वेतन विसंगति एक ही वर्ष दो वेतन वृद्धि नहीं पत्र 2175 दिनांक- 30/12/2021

☑️ Index-3 बाध्यता समाप्ति पटना हाई कोर्ट जजमेंट दिनांक- 04/02/2021

Click Here for above PDF Letters


     niyojit.blogspot.com