BPSC High School Headmaster Vs Primary School Headmaster Recruitment 2022

 BPSC Head Teacher

"Bihar BPSC Headmaster" Total 6,421 posts in Senior Secondary School and "Head Teacher" Total 40,506 posts in Primary School Recruitment 2022. Online apply date extended till 11-04-2022 PDF Notice ,  Head Teacher Application Format PDF 04/2022 BPSC.

Post Name 

Headmaster

Head Teacher   

विज्ञापन संख्या

02/2022

04/2022

Post in

Sr. Secondary (+2) School (Class 9-12)

Primary School (Class 1-8)

Total Post

6,421 Posts

40,506 Posts

Who apply

नियोजित TGT, PGT शिक्षक एवं वित्त रहित और निजी विद्यालय के शिक्षक

नियोजित प्राथमिक एवं TGT शिक्षक

Qualification

स्नातकोत्तर (PG) एवं बी.एड 2012 के पूर्व वाले दक्षता और बाद वाले STET अनिवार्य रूप से उत्तीर्ण हों।  

स्नातक एवं D.l.ed/BT/B.ed/B.Sc Ed/B.A. Ed/B.L.Ed वर्ष 2012 के पूर्व वाले दक्षता और बाद वाले TET अनिवार्य

Experience 

माध्यमिक नि०शि० (वर्ग 9-10)- 10 वर्ष

+२ नि०शि० (वर्ग 11-12)- 8 वर्ष

वित्त रहित एवं निजी विद्यालय शिक्षक १२ वर्ष

प्राथमिक नि०शि० (वर्ग 1-5) - 8 वर्ष

स्नातक नि०शि०(वर्ग 6-8)- 2 वर्ष

निजी विद्यालय या वित्त रहित शिक्षक के लिए नहीं।

Age

नियोजित शिक्षक 60 वर्ष तक

निजी विद्यालय शिक्षक 47 वर्ष तक

अधिकतम 60 वर्ष तक

Application Starts From

05/03/2022

28/03/2022

Application Last Date

28/03/2022

22/04/2022

Official website

bpsc.bih.nic.in

bpsc.bih.nic.in

Online Apply Link

Registration || Login

Registration || Login

Official Notification

BPSC Click Here

शिक्षा विभाग का नियमावली 

BPSC द्वारा जारी विज्ञप्ति 

शिक्षा विभाग का नियमावली

BPSC Online

OnlineBpsc

OnlineBpsc 

BPSC 04/2022 Head Teacher Application Format PDF Download.


इसे भी पढ़ें-शिक्षा विभाग द्वारा जारी हस्ताक्षरयुक्त 15% वृद्धि सैलरी स्लिप डाऊनलोड लिंक 1 से 10 सारण जिला का Digital eSigned पे-स्लिप download हो रहा है।

Link

Niyojit Teacher Digital Signed Pay Slip Download Link

UAN No, आधार का अंतिम 5 अंक, जन्मतिथि भरने के बाद Search पर क्लिक करने  से शिक्षक का पे-स्लिप डाऊनलोड होगा।

District/Block/School wise Data Link

(जिला के नाम पर क्लिक करने के बाद ब्लॉक का लिस्ट खुलेगा -> ब्लॉक के नाम पर क्लिक करने पर School List के सामने Total Record Uploaded संख्या पर क्लिक करने पर स्कूल के सभी शिक्षक का सूची दिखेगा जिन शिक्षकों का डाटा लोड किया गया है।   



 BPSC Head Teacher Primary School 

BPSC Primary School (1-5 & 6-8) प्रधान शिक्षक नियुक्ति से संबंधी सभी पत्र PDF-

🔘 BPSC प्रधान शिक्षक पद (1-5 & 6-8) पर आवेदन के लिए विज्ञप्ति। PDF
⭕ BPSC प्रधान शिक्षक पद (1-5 & 6-8)  प्रमण्डलवार रिक्ति। PDF
🔘 BPSC प्रधान शिक्षक पद (1-5 & 6-8)  के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए विस्तृत निर्देश। PDF
✅ प्राथमिक विद्यालय में प्रधान शिक्षक नियुक्ति नियमावली अधिसू०- 859, दिनांक-18/08/2021 PDF
☑️ प्रारंभिक और +2 विद्यालय में प्रधान शिक्षक के पद सृजन का कैबिनेट निर्णय 07/09/2021 PDF
✅ प्रारंभिक विद्यालय शिक्षक सेवा शर्त नियमावली अधिसूचना-709, दिनांक- 21/08/2020 PDF 
✅ DPE 6 Month संवर्धन कोर्स D.l.ed के समकक्ष  Letter

 प्रधान शिक्षक आवेदन करने हेतु आवश्यक कागजात

✅नन क्रीमीलेयर प्रमाण पत्र (सिर्फ सभी OBC कैंडिडेट के लिए)
【नोट-OBC कैंडिडेट को पहले जाति, आय और आवासीय प्रमाण पत्र बनवाना अनिवार्य है,उसके बाद हीं नन क्रीमीलेयर प्रमाण पत्र बनेगा।】
✅जाति और आवास प्रमाण पत्र (सिर्फ SC/ST कैंडिडेट के लिए)
✅आवास प्रमाण पत्र (सिर्फ Gen. कैंडिडेट के लिए)
✅अनुभव प्रमाण पत्र।
✅मैट्रिक,इंटर और स्नातक का सभी प्रमाण पत्र और अंकपत्र।
【नोट-50% मार्क्स के साथ स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।】
✅शिक्षक प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र और अंक पत्र।
✅दक्षता/Tet/Ctet उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
✅रंगीन फोटो।
✅कैंडिडेट का हिन्दी और अंग्रेजी में हस्ताक्षर।
✅मोबाइल नंबर और ईमेल आई डी(OTP वेरिफिकेशन के लिए)
उपरोक्त आवश्यक डाक्यूमेंट्स ले जाकर हीं आवेदन ऑनलाइन करवायें।
Apply Online Primary
ऑनलाइन आवेदन
Registration || Login


 BPSC Headmaster +2 School  

BPSC +2 School प्रधानाध्यापक नियुक्ति से संबंधी PDF पत्र-

✅ +2 विद्यालय में प्रधानाध्यापक नियुक्ति के लिए अधिसूचना-1338 दिनांक- 18/08/2021 PDF
☑️ माध्यमिक एवं +2 सेवाशर्त नियमावली अधिसूचना-1110, दिनांक-20/08/2020  PDF
🔘 BPSC प्रधानाध्यापक पद (+2 School ) पर आवेदन के लिए विज्ञप्ति। PDF
⭕ BPSC प्रधानाध्यापक (+2 School ) प्रमण्डलवार रिक्ति। PDF
🔘 BPSC प्रधानाध्यापक (+2 School )  के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए विस्तृत निर्देश।
✅ +2 HM Realated View/Download all PDF Letter  👈 यहाँ क्लिक करें।
✅अनुभव प्रमाण-पत्र फॉर्मेट +2 HM PDF डाऊनलोड  👈 यहाँ क्लिक करें।
✅ अनापत्ति (NOC) प्रमाण-पत्र निर्गत करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी बेगूसराय का पत्र PDF. 👈
✅ 2012 के पूर्व के नियुक्त शिक्षक दक्षता उत्तीर्ण होना आवश्यक है एवं कई विद्यालयों के अनुभव को जोड़कर एकसाथ BPSC फॉर्म भरा जा सकता है। PDF

Direct Online Apply- सर्वप्रथम रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरें। उसके बाद मोबाइल पर मैसेज से प्राप्त User ID और Password से लॉगिन करना है।

Apply Online +2
ऑनलाइन आवेदन
Registration || Login
Official Website- https://www.bpsc.bih.nic.in/

मुख्य बातें-
1. नियोजित उच्य माध्यमिक शिक्षकों के लिए 8 वर्ष एवं माध्यमिक शिक्षकों के लिए 10 वर्षों का लगातार सेवा। 
2. प्रधानाध्यापक द्वारा जारी अनुभव प्रमाण-पत्र  से भी फॉर्म भरा जा सकता।

3. नियोजित शिक्षक के लिए फॉर्म भरने के लिए अधिकतम आयु सीमा 60 वर्ष निर्धारित किया गया है।