All types of deputation cancelled by District Education Officer

 

All types of "Deputation" Cancelled

आपदा, चुनाव कार्य, बालगृह एवं वर्ग नवम में प्रतिनियुक्त शिक्षकों को छोड़कर शेष अन्य किसी प्रकार की प्रतिनियुक्ति अथवा किसी भी पदाधिकारी स्तर से प्रतिनियुक्ति, पत्र निर्गत की तिथि 20 अप्रैल 2022 से रद्द किया जाता है। 

जिला शिक्षा पदाधिकारी बेगूसराय ने कार्यालय आदेश पत्रांक 1572 दिनांक 20 अप्रैल 2022 को पत्र जारी कर पत्रांक 1535 दिनांक 8 अप्रैल 2022 के द्वारा 12 अप्रैल 2022 को आहूत बैठक में जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से प्रति नियोजन शिक्षको से संबंधित सूची की मांग की गई थी। किंतु प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा प्रति नियोजन संबंधी सूची अधोहस्ताक्षरी को समर्पित नहीं किया गया। 

विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुआ है कि बेगूसराय जिले में वर्षों से शिक्षक विद्यालय में प्रतिनियुक्त हैं, जो विभागीय नियम के विरुद्ध है। जबकि इस कार्यालय से अनेकों बार प्रतिनियुक्ति रद्द संबंधी पत्र निर्गत के बावजूद प्रतिनियोजन में बने हुए हैं। 

ऐसी परिस्थिति में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया जाता है कि आपदा, चुनाव कार्य, बालगृह एवं वर्ग नवम में प्रतिनियुक्त शिक्षकों को छोड़कर शेष अन्य किसी प्रकार की प्रतिनियुक्ति अथवा किसी भी पदाधिकारी स्तर से प्रतिनियुक्ति पत्र निर्गत की तिथि से रद्द किया जाता है। 

🔘 जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रतिनियोजन रद्द करने संबंधी आदेश PDF Download

🔘 प्रतिनियोजन रद्द होने के बाबजूद प्रतिनियुक्त शिक्षकों का रिपोर्ट 24 घंटे में देने संबंधी आदेश 2 मई 2022 PDF Download

साथ ही सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए प्रतिनियुक्त शिक्षकों को मूल विद्यालय में योगदान उपरांत ही वेतन देने का भी आदेश जारी किया है। अन्यथा की स्थिति में किसी भी सूत्रों से जानकारी प्राप्त होने की स्थिति में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगते हुए उन्हें निलंबन की कार्यवाही एवं प्रपत्र 'क' गठित करने के लिए उच्चाधिकारी को प्रतिवेदन भेज दिया जाएगा।



⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡

इसे भी पढ़ें: 🛑 जिला और नियोजन इकाई से बाहर ट्रान्सफर नियमावली एवं पत्र। यहां क्लिक करें।

इसे भी पढ़ें: 🛑 मुख्य सचिव बिहार के आदेश से सप्ताह में दो दिन अधिकारियों द्वारा विद्यालयों और कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया जाएगा औचक निरीक्षण रिपोर्ट ऑनलाइन फ़ॉर्मेट।

इसे भी पढ़ें: 🛑 शिक्षा विभाग बिहार के अन्य महत्वपूर्ण पत्र और सूचना के लिए यहां क्लिक करें।

इसे भी पढ़ें: 🛑 शिक्षक नियोजन के संबंधित पत्र, सूचनाएं, मेधसूची एवं नियोजन कार्यक्रम के लिए यहाँ क्लिक करें।

इसे भी पढ़ें: 🟣 BPSC प्रधान शिक्षक अनुभव प्रमाण-पत्र Blank फ़ॉर्मेट, ऑनलाइन अप्लाई लिंक

इसे भी पढ़ें: 🛑 Digitally eSigned 15% Salary Slip Download Click Here