B.Ed Admission Common Entrance Test CET-B.Ed 2022 conducted by LNMU Darbhanga online apply from 24-04-2022

ललित मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित B.Ed प्रवेश परीक्षा  CET-B.Ed 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 अप्रैल 2022 से 25 मई 2022 तक किया जाएगा।

LNMU Darbhanga conducted Common Entrance Test 2022 for B.Ed Admission.


Public Notice: बिहार राज्य स्तरीय बी०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2022 बी०एड० एवं शिक्षा शास्त्री पाठ्यक्रम में नामांकन संबंधी आवश्यक सूचना।

2 वर्षीय बी०एड० एवं शिक्षा शास्त्री में सत्र 2022-24 में नामांकन के इक्छुक अभ्यर्थियों से संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 में सम्मलित होने हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है।

ऑनलाइन आवेदन प्रपत्र जमा करने की तिथि 25 अप्रैल 2022 से 17 मई 2022 तक निर्धारित किया गया है।

ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट-  www.biharcetbed-lnmu.in

सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये, महिला, बीसी एवं ईबीसी के लिए 750 रुपये और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति 500 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थी 25 अप्रैल से 17 मई तक बिना विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भर सकते हैं। तथा 18 मई से 21 मई तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। परीक्षा 23 जून को संभावित है।

बिहार के स्टेट यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त/अंगीभूत बीएड कॉलेज, नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी एवं आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी के अंतर्गत अंगीभूत/संबद्धता प्राप्त तथा NCTE से मान्यता प्राप्त सभी बीएड एवं शिक्षा शास्त्री कॉलेजों में नामांकन संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की काउंसलिंग का दायित्व ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा को सौंपा गया है।

CET-B.Ed.-2022 विज्ञापन

राज्यभर के 14 विश्वविद्यालयों के लगभग 342 कॉलेजों में कुल 37350 सीटोंहैं।

दो वर्षीय बीएड व शिक्षा शास्त्री में नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है । इन विश्वविद्यालयों में पटना विश्वविद्यालय पटना, बीएनएमयू मधेपुरा, एलएनएमयू दरभंगा, एमएमएच विवि पटना, मुंगेर विवि मुंगेर, पाटलिपुत्र विवि पटना, पूर्णिया विवि पूर्णिया, टीएमबी विवि भागलपुर, वीकेएसयू आरा , बीआरए बिहार विश्वविद्यालय , मुजफ्फरपुर, आर्यभट्ट विवि पटना, केएसडीएसयू दरभंगा और मगध विश्वविद्यालय गया है। 

परीक्षा के सफल संचालन के लिए सीईटी - बीएड -2022 की कोर कमेटी का गठन कुलपति ने पहले ही कर दिया है जो लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रही है । 

इसे भी पढ़ें: 🛑 खुुुशखबरी ✅ 6ठे चरण अंतर्गत माध्यमिक/उच्य माध्यमिक शिक्षक नियोजन पर से रोक समाप्त। यहाँ क्लिक करें।

इसे भी पढ़ें: 🛑 जिला और नियोजन इकाई से बाहर ट्रान्सफर नियमावली एवं पत्र। यहां क्लिक करें।

इसे भी पढ़ें: 🛑 मुख्य सचिव बिहार के आदेश से सप्ताह में दो दिन अधिकारियों द्वारा विद्यालयों और कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया जाएगा औचक निरीक्षण रिपोर्ट ऑनलाइन फ़ॉर्मेट।

इसे भी पढ़ें: 🛑 शिक्षा विभाग बिहार के अन्य महत्वपूर्ण पत्र और सूचना के लिए यहां क्लिक करें।

इसे भी पढ़ें: 🛑 शिक्षक नियोजन के संबंधित पत्र, सूचनाएं, मेधसूची एवं नियोजन कार्यक्रम के लिए यहाँ क्लिक करें।

इसे भी पढ़ें: 🟣 BPSC प्रधान शिक्षक अनुभव प्रमाण-पत्र Blank फ़ॉर्मेट, ऑनलाइन अप्लाई लिंक

इसे भी पढ़ें: 🛑 Digitally eSigned 15% Salary Slip Download Click Here