Biometric attendance starts from June 2022 in all offices of Bihar

 

Biometric Attendance

"Aadhar Enabled Biometric Attendance System" in all offices in Bihar which is connected from Directrotriat or Secretariat.

एक जून से सभी सरकारी कार्यालयों में बायोमेट्रिक की हाजिरी लगाने का आदेश जारी किया गया है। इस नियम को लागू करने के लिए गृह विभाग ने सभी को विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, पुलिस महानिदेशक, सभी विभागाध्यक्ष,सभी जिलों के प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी, रेंज आइजी- डीआईजी व पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखा गया है। बायोमेट्रिक हाजिरी को लेकर तैयारी शुरू की जा चुकी है। इसके लिए उपकरण खरीदने और उन्हें इंस्टॉल करने के भी निर्देश जारी किये जा चुके हैं। इसके अलावा राज्य के मुख्यालय स्थित कार्यालयों में जहां पहले से ही बायोमेट्रिक सुविधा उपलब्ध है, वहां पर अब आधार कार्ड पर आधारित बायोमेट्रिक हाजिरी की सुविधा की तैयारी की जा रही है।

जिन कार्यालयों में पहली बार बायोमेट्रिक की सुविधा प्रदान की जा रही है वहां पर 19 अप्रैल को प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। जिसमें क्षेत्रीय कार्यालय में बायोमेट्रिक के नोडल के पदाधिकारी, मास्टर ट्रेनर, सभी विभागों के आईटी मैनेजर और बेल्ट्रोन को अधिकारी भी शामिल होंगे।

जानकारी के मुताबिक सरकारी कार्यालयों में कम से कम 40 कर्मियों पर एक बायोमेट्रिक उपकरण का प्रयोग किया जायेगा। उपकरणों को खरीदने की जिम्मेदारी क्षेत्रीय कार्यालयों को दी गई है। इसके साथ ही क्षेत्रीय कार्यालयों के नोडल पदाधिकारियों को अपने अपने कार्यालय के सभी सरकारी पदाधिकारियों एव कर्मियों की दस उंगलियों का प्रिंट समय से लेकर पंजीकरण तैयार करने को कहा गया है।

✅बायोमेट्रिक हाजरी की व्यवस्था अभी सिर्फ बिहार सचिवालय और निदेशालय से जुड़े कार्यालयों में किया जाना है। 

आधार कार्ड के बॉयोमेट्रिक फिंगर के अनुसार हाजरी बनाया जाएगा।

Website - attendance.gov.in

गृह विभाग बिहार सरकार द्वारा बायोमेट्रिक हाजरी से संबंधी आदेश PDF Download.

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को बायोमेट्रिक डिवाइस Gem Portal से खरीदने संबंधी पत्र PDF Download

💗💗💗💗💗💗💗💗💗

इसे भी पढ़ें: 🛑 जिला और नियोजन इकाई से बाहर ट्रान्सफर नियमावली एवं पत्र। यहां क्लिक करें।

इसे भी पढ़ें: 🛑 मुख्य सचिव बिहार के आदेश से सप्ताह में दो दिन अधिकारियों द्वारा विद्यालयों और कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया जाएगा औचक निरीक्षण रिपोर्ट ऑनलाइन फ़ॉर्मेट।

इसे भी पढ़ें: 🛑 शिक्षा विभाग बिहार के अन्य महत्वपूर्ण पत्र और सूचना के लिए यहां क्लिक करें।

इसे भी पढ़ें: 🛑 शिक्षक नियोजन के संबंधित पत्र, सूचनाएं, मेधसूची एवं नियोजन कार्यक्रम के लिए यहाँ क्लिक करें।

🟣 BPSC प्रधान शिक्षक अनुभव प्रमाण-पत्र Blank फ़ॉर्मेट, ऑनलाइन अप्लाई लिंक

इसे भी पढ़ें: 🛑 Digitally eSigned 15% Salary Slip Download Click Here