Moring School: District Education Officer released letter for school morning shift

 

सूबे के अधिकांश जिला शिक्षा पदाधिकारियों ने विद्यालय प्रातःकालीन संचालन का आदेश जारी किया है।
बेगूसराय, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, पटना, औरंगाबाद, जहानाबाद, कैमूर, भोजपुर आदि जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा निर्गत पत्र। Click Here

निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने पत्र ज्ञापांक- 749 दिनांक- 04-04-2019 निर्गत कर सभी जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संचालन के संबंध में विभागीय पत्रांक 2108 दिनांक 30 अक्टूबर 2012 द्वारा राज्य के सभी माध्यमिक /उच्च माध्यमिक विद्यालयों में सोमवार से शुक्रवार तक पूर्वाहन 9:30 बजे से अपराहन 4:00 बजे तक एवं शनिवार को पूर्वाह्न 9:30 बजे से अपराहन 1:30 बजे तक विद्यालय संचालन कराने का निर्देश दिया गया था। इसी क्रम में विभागीय पत्रांक 141 दिनांक 28 अप्रैल 2014 द्वारा ग्रीष्म काल में राज्य में पड़ने वाले भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए पूरे राज्य में माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक विद्यालयों का संचालन ग्रीष्मावकाश के पूर्व तक पूर्वाहन 9:30 बजे से 11:30 बजे तक करने का निर्देश दिया गया था। कतिपय सूत्रों से यह संज्ञान में आया है कि वर्तमान वर्ष में ग्रीष्मकाल में राज्य के कई जिलों में प्रातः कालीन सत्र में विद्यालयों का संचालन नहीं हो रहा है। जिससे छात्रों की उपस्थिति प्रभावित हो रही है।

वर्णित स्थिति में निर्देश दिया जाता है कि प्रत्येक वर्ष ग्रीष्मकाल में पड़ने वाली गर्मी को देखते हुए प्रत्येक वर्ष के अप्रैल माह में प्रथम /द्वितीय सोमवार से अपने जिले में अवस्थित माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक विद्यालयों का संचालन प्रातः कालीन सत्र में करना सुनिश्चित करें।



🧮 सरकारी या संविदा कर्मी के वेतन को नहीं रोक सकते कोई पदाधिकारी। 

🧮 वेतन विसंगति दूर करने के लिए यदि किसी वरीय कर्मी का वेतन कनीय से कम है तो वरीय कर्मी का वेतन कनीय तक बढ़ाए जाने का प्रावधान संबंधी पत्र संग्रह। 

    🛸 सरकार के विशेष सचिव के पत्रांक 6573, दिनांक 24/07/2015 वरीय कर्मी के वेतन उत्क्रमित करने संबंधी।  

    🛸 वित्त विभाग के संकल्प संख्या 630 दिनांक 21 जनवरी 2010 बिहार गज़ट।

    🛸  वित्त विभाग के पत्रांक 7780 दिनांक 30 जुलाई 2013.

    🛸  संकल्प शुद्धि पत्र 10889 दिनांक 01/12/2011 वित्त विभाग।

    🛸 संकल्प 11989 दिनांक 30/12/2011 वित्त विभाग।

Click Here for PDF Letter 

 ────────────━❥ 

नियोजित प्राथमिक, माध्यमिक, उच्य माध्यमिक एवं पुस्तकालयध्यक्ष वेतनमान 5200_20200, 6ठा, 7वां वेतन, 15% वृद्धि पे मैट्रिक्स PDF पत्र संग्रह-

☑️ नियोजित वेतनमान 5200 पत्र 1530 दिनांक- 11/08/2015, पत्र 1811, शुद्धिपत्र 1900

☑️ 6th पे स्ट्रक्चर पत्र 1632, 21/06/2017

☑️ 6th पे स्ट्रक्चर रिवाइज्ड पत्र 2153 दिनांक- 05/09/2017

☑️ 6th पे स्ट्रक्चर पत्र 1632, 21/06/2017 के सुधार ग्रेडपे पत्र 1900 दिनांक- 04/10/2019

☑️ इंडेक्स 3 बाध्यता पत्र 754, 07/04/2020

☑️ 15 प्रतिशत वृद्धि पे-मैट्रिक्स पत्र 1811 दिनांक- 12/11/2021

☑️ वेतन विसंगति एक ही वर्ष दो वेतन वृद्धि नहीं पत्र 2175 दिनांक- 30/12/2021

☑️ Index-3 बाध्यता समाप्ति पटना हाई कोर्ट जजमेंट दिनांक- 04/02/2021

Click Here for above PDF Letters

इसे भी पढ़ें-बिहार जिला परिषद एवं नगर निकाय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय सेवा (नियुक्ति, प्रोन्नति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवाशर्त) नियमावली-2020👈

इसे भी पढ़ें-15% वृद्धित नियोजित पे-निर्धारण सैलरी स्लिप डाऊनलोड लिंक 1 से 10


इसे भी पढ़ें: 15% वृद्धित पे स्लिप सर्विस बुक पर चिपकाने से पहले के सेवा संबंधी सभी जानकारी सर्विस बुक पर लिखने संबंधी जानकारी। 👈


इसे भी पढ़ें: Bihar Education Department Official Letter PDF Download 👈


इसे भी पढ़ें: नियोजित सैलरी कैल्कुलेटर।