Niyojit contract worker of Bihar Service Book Entry
April 21, 2022
संविदा पर कार्यरत नियोजित कर्मियों के सेवा अभिलेख का संधारण करते हुए कार्यालय में सुरक्षित रखा जाए।
संविदा पर नियोजित कर्मियों का सेवा अभिलेख संधारण के संबंध में विशेष सचिव सह निदेशक जन शिक्षा शिक्षा विभाग बिहार पटना में ज्ञापंक 628 पटना, दिनांक 20 अप्रैल 2022 को सामान्य प्रशासन विभाग के संकल्प ज्ञापन 12534 दिनांक 17 सितंबर 2018 प्रासंगिक पत्र के आलोक में पत्र जारी किए।
जिसमें सरकार के प्रधान सचिव सामान्य प्रशासन विभाग के पत्रांक 1126 दिनांक 31 जनवरी 2022 द्वारा संविदा पर नियोजित कर्मियों की सेवा अभिलेख के संधारण हेतु विहित प्रपत्र सभी विभागाध्यक्ष को उपलब्ध कराया गया है।
इस संदर्भ में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा निर्गत संकल्प ज्ञापांक 12534 दिनांक 17 सितंबर 2018 के परिशिष्ट 'क' के क्रमांक 5 (च) के आलोक में शिक्षा सेवक एवं शिक्षा सेवक (तालिमी मरकज) के सेवा अभिलेख का संधारण किये जाने का निर्देश सभी डीपीओ साक्षरता को दिया गया है।
विशेष सचिव -सह- निदेशक जन शिक्षा, शिक्षा विभाग बिहार पटना द्वारा निर्गत पत्र PDF View/Download
साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि जिले में कार्यरत संविदा पर कार्यरत नियोजित कर्मियों के सेवा अभिलेख का संधारण दिए गए विहित प्रपत्र में करते हुए कार्यालय में सुरक्षित रखा जाए।
इसे भी पढ़ें: 🛑 जिला और नियोजन इकाई से बाहर ट्रान्सफर नियमावली एवं पत्र। यहां क्लिक करें।
इसे भी पढ़ें: 🛑 शिक्षा विभाग बिहार के अन्य महत्वपूर्ण पत्र और सूचना के लिए यहां क्लिक करें।
इसे भी पढ़ें: 🛑 शिक्षक नियोजन के संबंधित पत्र, सूचनाएं, मेधसूची एवं नियोजन कार्यक्रम के लिए यहाँ क्लिक करें।
इसे भी पढ़ें: 🟣 BPSC प्रधान शिक्षक अनुभव प्रमाण-पत्र Blank फ़ॉर्मेट, ऑनलाइन अप्लाई लिंक
इसे भी पढ़ें: 🛑 Digitally eSigned 15% Salary Slip Download Click Here