शिक्षा विभाग समस्तीपुर ने देय मूल वेतन में 15% वृद्धि उपरांत नया पे मैट्रिक्स के अनुसार वेतन निर्धारण के लिए जारी कर विहित प्रपत्र में शिक्षकों से डाटा की मांग की है।
Pay Fixation after 15% increment on current salary
समस्तीपुर: 22-12-2021 (शिक्षा) शिक्षा विभाग, समस्तीपुर के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने पत्र के साथ जारी विहित प्रपत्र में जिले के शिक्षोकों का डाटा हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी में जमा करने के लिए सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र जारी किए हैं। पत्र के साथ 19 कॉलम के फ़ारमैट में डाटा को कैसे भरा जाएगा इसके लिए भी दिशा निर्देश दिया गया है। विभागीय ज्ञापंक 1816 दिनांक 12-11-2021 के आलोक में ऑनलाइन कैलकुलेटर से पारदर्शी एवं त्वरित Pay-Matrix के आधार पर वेतन के गणना के लिए 17-12-2021 को विडियो कोन्फ़्रेसेनिंग के माध्यम से प्राप्त निर्देश के आलोक में उक्त प्रपत्र को जमा करने को कहा गया है।
पत्र में 01-04-2021 को प्राप्त मूल वेतन ही अंकित करने का निर्देश दिया गया है।
👉 सम्पूर्ण पत्र PDF के लिए यहाँ क्लिक करें।
बिना त्रुटि के 15% वृद्धि प्रपत्र Teachers Details Excel Format कैसे भरना है? देखने के लिए इस लिंक पर Click Here.
Pay fixation Slip Calculation after 15% increment as on 01 April 2021.