EL, CL, Medical Leave बिहार सरकार के शिक्षक/शिक्षकाओं को मिलने वाली अवकाश के संबंध में संपूर्ण जानकारी
नियोजन नियमावली 2006, 2012, 2014, 2016 एवं 2020 के अधीन नियुक्त होने वाले शिक्षक/शिक्षकाओं को मिलने वाली अवकाश आकस्मिक अवकाश, विशेष अवकाश, मातृत्व अवकाश, पितृत्व अवकाश, चिकित्सा अवकाश, अर्जित अवकाश, अध्ययन अवकाश, असाधारण अवकाश के संबंध में विस्तृत जानकारी।
इसे भी पढ़ें EPF Passbook Balance बिना इंटरनेट के SMS द्वारा प्राप्त कैसे करें?👈 यहाँ क्लिक करें।
CL, Special/Natural Leave, Maternity Leave, Paternity Leave, Medical Leave, Earn Leave, Education Leave & Extraordinary Leave Details for Bihar Niyojit Teachers.
बिहार सरकार के नियोजन नियमावली के अधीन नियोजित शिक्षक/शिक्षकाओं को निम्न अवकाश देय होगा 👇 इसे भी पढ़ें: अवकाश तालिका - 2022
✅ आकस्मिक अवकाश: एक कैलेण्डर वर्ष में 16 (सोलह) दिनों का आकस्मिक अवकाश देय होगा। यह अवकाश (अन्य अवकाश सहित) एक साथ 10 (दस) दिनों से अधिक के लिए नहीं दिया जा सकेगा।
✅ विशेष अवकाश: महिला शिक्षिकाओं को प्रत्येक माह में 2(दो) दिनों का विशेष अवकाश अनुमान्य होगा।
इसे भी पढ़ें- बिहार नियोजित शिक्षक सेवाशर्त नियमावली-2020👈
✅ मातृत्व अवकाश: महिला शिक्षक 180 दिनों की मातृत्व अवकाश की हकदार होंगी। मातृत्व अवकाश का लाभ मात्र पहले दो संतानों के लिए ही होगा।
✅ पितृत्व अवकाश: पुरुष शिक्षक 15(पन्द्रह) दिनों के पितृत्व अवकाश के हकदार होंगे। पितृत्व अवकाश का लाभ मात्र पहले दो संतानों के लिए ही होगा।
इसे भी पढ़ें: चिकित्सा या मातृत्व अवकाश पर जाने पर भी वेतन भुगतान और EPF अंशदान चालू रहेगा।👈
✅ चिकित्सा अवकाश: एक कैलेण्डर वर्ष में 20 (बीस) दिनों का चिकित्सा अवकाश, चिकित्सा प्रमाण पत्र के आधार पर अनुमान्य होगा पूरी सेवा अवधि में कुल 120 दिनों तक ही चिकित्सा अवकाश संचित होगा। किसी भी एक कैलेण्डर वर्ष में यह अवकाश 90 दिनों के लिए ही एक साथ लिया जा सकेगा। इसे आकस्मिक अवकाश के साथ पूर्व या पश्चात् जोड़ा जा सकेगा।
✅ अर्जित अवकाश: शिक्षकों को प्रथम दो वर्ष की सेवा के उपरान्त प्रत्येक वर्ष में ग्यारह (11) दिनों की छुट्टी अर्जित करते हुए अधिकत्तम 120 दिनों तक संचित होगा। 120 दिनों से अधिक अर्जित अवकाश स्वतः समाप्त हो जायेगा।
इसे भी पढ़ें: नियोजित वेतनमान 5200-20200, 6ठा, 7वां वेतन, 15% वृद्धि पे मैट्रिक्स PDF पत्र संग्रह👈
✅ अध्ययन अवकाश: शिक्षक को उनकी सेवा अवधि में अधिकतम तीन वर्ष के लिए अवैतनिक अध्ययन अवकाश अनुमान्य होगा। इस अवकाश की अवधि को सेवा में टूट नहीं माना जाएगा। यह अवकाश योगदान के 03 वर्ष की न्यूनतम कालावधि पूर्ण करने के उपरांत ही देय होगा।
✅ असाधारण अवकाश: उपर्युक्त अवकाशों के अतिरिक्त किसी कारणवश एक कैलेन्डर वर्ष में 30 दिनों की अवधि के लिए अवैतनिक "असाधारण अवकाश" अनुमान्य होगा। इसके कारण सेवा में टूट नहीं माना जायेगा। तत्पश्चात अनुपस्थित की अवधि को सेवा में टूट माना जायेगा तथा वेतन देय नहीं होगा। अधिकतम 05 वर्ष तक अनुपस्थित रहने की स्थिति में सेवा समाप्त हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें- बिहार नियोजित शिक्षक सेवाशर्त नियमावली-2020👈
➡️ अवकाश की स्वीकृति: आकस्मिक अवकाश एवं विशेष अवकाश को छोड़कर शेष सभी प्रकार के अवकाशों की स्वीकृति संबंधित प्रधान अध्यापक/प्रभारी प्रधान अध्यापक की अनुशंसा पर संबंधित नियोजन इकाई के सदस्य सचिव के द्वारा अध्यक्ष की सहमति से की जायेगी।
इसे भी पढ़ें: अवकाश तालिका - 2022 उत्क्रमित माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों में भी हाई स्कूल वाला अवकाश तालिका लागू होगा।
इसे भी पढ़ें: BPSC प्रधानाध्यापक एवं प्रधान शिक्षक प्रश्नोत्तरी MCQ-1